सजगता से संजोयें किसी की अनमोल जिंदगी।
इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी ने लगाई पुलिस की कार्यशाला
वामा सारथी संस्था ने किया जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग पुलिसकर्मियों को सिखाया गए प्राथमिक उपचार देने के तरीके
सड़क पर कई बार उपचार के अभाव में जाती है लोगों की जान
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
लोगों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सड़कों पर तैनात पुलिस कई बार हादसों में घायल होने वाले लोगों को प्राथमिक उपचार नहीं दे पाती। उपचार के अभाव में लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। इसी अहम विषय को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर आह्वान पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं वामा सारथी संस्था द्वारा जागरूकता शिविर पुलिस लाइन सभागार में आयोजित किया गया।जागरूकता कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर लखन शुक्ला ने बताया कि किसी हादसे के बाद पहला घंटा पीडित के लिए कुछ करने का गोल्डन आवर होता है। इस दौरान प्राथमिक उपचार मिलने पर घायल के बचने की सभावना बढ़ जाती है। पुलिस इस गोल्डन आयर में काम करने के लिए सबसे अधिक उपयुक्त इसलिए पुलिसकर्मियों को सही जानकारी देकर प्रशिक्षित करना आवश्यक है।चार दिन चलने वाले इस प्रशिक्षण में पहले दिन लगभग 250 पुलिस कर्मियों ने प्रतिभाग किया जिसमें डायल 112 और पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने बताया कि प्रशिक्षण के तय कार्यक्रम के मुताबिक भारतीय रेडकास सोसाइटी द्वारा पुलिस कर्मियों को 22 से 25 फरवरी तक दुर्घटना और आपदा प्रबंधन सहित अन्य गुर सिखाए जाएंगे। कार्यशाला में अपर पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय आनंद कुलकर्णी ने बताया कि पुलिस कर्मियों का बेसिक
लाइफ सपोर्ट में प्रशिक्षित होना आवश्यक है। इस दौरान पुलिस उपायुक्त मुख्यालय रखना त्यागी व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।साथ ही कुछ पुलिस कर्मियों को पूर्ण रूप से प्रशिक्षित कराकर जनपद के समस्त थानों में कमिश्ररेट कानपुर की तरफ से प्रशिक्षण का कार्यक्रम समय समय पर सुचारू रूप से चलाया जायेगा।
यह है आगे का कार्यक्रम गुरुवार 23 फरवरी को सभी जोन के प्रत्येक थाने से एक हेडकांस्टेबल, डायल 112 हेडकांस्टेबल, महिला पुलिसकर्मी बदल-बदलकर प्रशिक्षण लगे। 24 फरवरी को सभी जोन के प्रत्येक थाने से एक सिपाही व डायल 112 से हेडकास्टेबल और महिला पुलिसकर्मी प्रशिक्षित होगे। 25 फरवरी को सभी थाने से एक एक महिला सिपाही व डायल 112 से हेडकांस्टेबल व महिला सिपाही प्रशिक्षण लेंगी