Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:17 AM
धार्मिक / Apr 14, 2023

मो. शाहवेज़ ने रखा पहला रोज़ा, मिली दुआ व तोहफा।

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। 

अस्करगंज की रहने वाली नसरीन जहाँ के 12 वर्षीय पुत्र मो. शाहवेज़ ने अपना पहला रोज़ा रखा। शाहवेज़ फन-एन-लर्न स्कूल में कक्षा छह का छात्र हैं। शाहवेज़ दुनियावी शिक्षा के साथ ही घर पर ही दीनी तालीम भी हासिल कर रहे हैं। शाहवेज़ ने सुबह सहरी खाई, फज्र की नमाज़ पढ़ी, तिलावत की और पूरा दिन अपने भाईयों के साथ इबादत की।

मगरिब से पहले ही इफ्तार का दस्तरख्वान सज गया और अज़ान होते ही शाहवेज़ ने सभी रोज़ेदारों के साथ अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए रोजा खोला। मेहमानों ने शाहवेज़ को खूब दुआएं व तोहफे दिए। इफ्तार पार्टी में रूह जहाँ इस्लाम, अशरफुन्निसा, इस्लाम उल्लाह सिद्दीक़ी, फिरोज़ जहाँ, निकहत जहाँ, कैसर जहाँ, परवीन जहाँ, नसरीन जहाँ, इरफ़ान सिद्दीक़ी, इरम इस्लाम, इमरान सिद्दीक़ी, फरहान सिद्दीक़ी, तलत जहाँ यासमीन, फरहत जहाँ यासमीन, मो. अनीस, कशमीरा सिद्दीक़ी, अलवीरा सिद्दीक़ी, समीरा सिद्दीक़ी, रिदा इरफ़ान, मोहम्मद फरज़ान सिद्दीक़ी, मोज़म्मिल, अनस, नवाब शाहज़ैन खाँ, नवाब सुल्तान खाँ, अहद सिद्दीकी, अश्हद सिद्दीक़ी, अलीशा, आयशा, बेबी अनम आदि ने शिरकत की।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
55

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap