40 वर्षीय युवक ने 10 वर्षीय बच्ची के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
थाना क्षेत्र के बगही रतनपुर पंचायत में एक 10 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ उसी गांव का 40 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया।थाना अध्यक्ष ने संवाददाता को बताया कि लड़की के पिता के आवेदन पर प्रार्थमिकी दर्ज कर ली गई है,आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पीड़िता के पिता ने संवाददाता को बताया कि मेरा छोटा बेटा एक मोबाइल लेकर बगल के पड़ोसी,संजय चौधरी के यहां फिल्म देखने हेतु चला गया, कुछ देर के बाद पीड़िता भी उसके यहां चली गई, कुछ ही समय के बाद उसका भाई चला आया,पीड़िता वहीं रह गई,पीड़िता को उसने पैसे का लालच देकर उसको कमरे में बंद कर उससे दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा,लड़की किसी तरह भाग करअपने घर आई,साथ ही दुष्कर्मी अपने घर से फरार हो गया,लड़की घर पर पहुंच करअपनी मां से सब कुछ बताई,तभी पीड़िता के पिता ने थाने मेंआवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।