Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:28 PM

प्रोजेक्ट मोनेटिरिंग ग्रुप की बैठक का आयोजन।

ब्यूरो चीफअंजुम शहाब की रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर बिहार.

जिला पदाधिकारी ने समाहरणालय सभा कक्ष में संबंधित पदाधिकारियों के साथ किया। जिला पदाधिकारी ने सभी कार्य विभागों को पदाधिकारियों एवं अभियंताओं को निदेश दिया कि ससमय कार्यों को गुणवता के साथ पूर्ण करें । अखाड़ाघाट जीरोमाईल के पास आए दिन जाम और ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने विशेष निदेश देते हुए कहा कि यातायात प्रबंधन सुचारू ढंग से करे। जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी और डीएसपी टाउन संयुक्त रूप से शहर में ओटो रिक्शा /ई रिक्शा के परिचालन मार्ग निर्धारण कर प्रस्ताव देगें। सघन जाँच अभियान चलाने का भी निदेश दिया गया है। लाईसेंस और प्रदूषण जाँच सतत् करने का निदेश दिया गया। स्पष्ट निदेश दिया गया कि शहर के लिए अनुज्ञप्ति प्राप्त वाहन ही शहर में परिचालित रहेंगें। बाहर के लिए वाहन आटो शहर से बाहर परिचालित होगेें। आरसीडी, पुल निर्माण निगम, एनएच, विद्युत विभाग के कार्यो का भी समीक्षा हुई। एलएईओ द्वारा निर्माणाधीन कब्रिस्तान घेराबंदी के कार्यो की भी समीक्षा हुई । बैठक में डीडीसी श्री आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्ता श्री संजीव कुमार, योजना पदाधिकारी श्री बबन कुमार, एसडीओ पूर्वी एवं पश्चिमी ,जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Karunakar Ram Tripathi
50

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap