वीर अब्दुल हमीद शहादत दिवस समारोह की सफलता के लिए बैठक।
हाजीपुर (वैशाली) वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन व इदरीसिया दर्ज़ी फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में वैशाली जिले के हाजीपुर शहर स्थित बागमली मोहल्ले में वीर अब्दुल हमीद शहादत दिवस समारोह सह इदरीसिया दर्ज़ी अधिकार सम्मेलन की सफलता को लेकर बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मौलाना सुल्तान रजा व संचालन लाल मोहम्मद ने की।मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अली इमाम भारती ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 10 सितंबर को परमवीर चक्र से सम्मानित वीर अब्दुल हमीद का शहादत दिवस समारोह सह इदरीसिया दर्ज़ी अधिकार सम्मेलन को ऐतिहासिक व सफल बनाने के लिए वैशाली जिले से अधिक से अधिक संख्या में लोगों की शिरकत होनी चाहिए।वीर अब्दुल हमीद शहादत दिवस समारोह में पूरे बिहार ही नहीं बल्कि झारखंड,यूपी समेत देश के विभिन्न स्थान से हजारों लोग शिरकत करने आ रहे हैं।वैशाली पटना से सबसे करीब है।यहां से सैंकड़ो की तादाद में लोग शरीक होंगे।क्योंकि वैशाली जिला हमेशा सबसे आगे रहा है।वैशाली जिलाध्यक्ष मौलाना सुल्तान रजा ने संबोधित करते हुए कहा कि 10 सितंबर को पटना की धरती पर वैशाली जिले के कोने कोने से लोग जुटेंगे और वीर अब्दुल हमीद शहादत दिवस समारोह ऐतिहासिक व सफल होगा।बैठक में प्रदेश संगठन सचिव मोहम्मद जमशेद आलम उर्फ प्यारे,मोहम्मद शाहनवाज उर्फ अफरोज आलम,प्रदेश संगठन प्रभारी सफर आलम,वैशाली जिला सचिव मोहम्मद आसिफ अता,जिला उपाध्यक्ष मुस्तफा आलम,लाल मोहम्मद,मोहम्मद नाजिर हुसैन,मोहम्मद युनूस,समी अहमद,मोहम्मद नूर आलम,मोहम्मद मुस्तकीम आदि समेत बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए।