Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:21 PM

भीषण आगलगी में एक वृद्ध की जलकर मौत,कई घर जले,मचा हाहाकार...

रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता

हाजीपुर/जन्दाहा(वैशाली) जिले के जन्दाहा प्रखंड क्षेत्र के दुलौर गांव में दोपहर के समय अचानक आग लगी की घटना से हाहाकार मच गया।घटना में एक वृद्ध जोगेश्वर पासवान की जलकर मौत हो गई।वहीं आग इतना भयावह रूप ले लिया कि देखते ही देखते दर्जनों घर अचानक राख के ढेर में तब्दील हो गई।घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जन्दाहा थानाध्यक्ष समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर कर आग को बुझाने का प्रयास करने में जुटे रहे।वहीं अग्निशमन दल ने पहुंचकर आग पर घंटो मशक्कत के बाद काबू पाया।वहीं दर्जनों घर जलने से सैंकड़ो लोग खुले आसमान के नीचे आ गए।मरने वाले के घर में कोहराम मच गया।जबकि आग की इस घटना से दुलौर गांव में हाहाकार मचा है।चीख पुकार की गूंज से मातमी माहौल है।

Karunakar Ram Tripathi
44

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap