पुलिस अधीक्षक ने शराब तस्करों के विरुद्ध थानाअध्यक्षों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का दिया निर्देश..
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
पुलिसअधीक्षक बेतिया द्वारा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में विभिन्न थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध नियंत्रण/विधि व्यवस्था के अतिरिक्त मद्य निषेध के कांडों में वांछितअपराधियों की गिरफ्तारी,कांडो का त्वरित निष्पादन के साथ-साथ अवैध शराब से जुड़े महत्वपूर्ण तथा संभावित स्थलों पर लगातार छापामारी कर शराब की बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए पूर्ण शराबबंदी का दृढ़ता पूर्वक अनुपालन हेतु विशेष छापामारीअभियान चलाने पर बल दिया,जिससे जनता के बीच भयमुक्त वातावरण बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था के संधारण में सर्वोत्कृष्ट स्तर के लिए प्रतिबद्ध है l
जहरीली शराब हत्याकांड में मौत की घटना को देखते हुए जिला पुलिस कप्तान ने जिला के सभी थानाअध्यक्षों को विस्तृत रूप से अपने स्तर से छापेमारीअभियान चला कर शराब बनाने वाले,शराब बेचने वाले,शराब का धंधा करने वालो के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया,इस अभियान में लापरवाही बरतने वाले थाना अध्यक्षों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।