Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:01 AM

सुर्खियां बनते ही पेट्रोल पंप पर ग्राहकों के लिए शुरू हुई फ्री हवा की सुविधा।

अबू शहमा अंसारी

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

देवा रोड पलटा स्थित इंडियन ऑयल पंप पर हवा की मशीन अभी भी गायब। जानकारी के अनुसार बीते दिनों पेट्रोल पंप पर मुफ्त में मिलने वाली हवा ग्राहकों की सुविधा के लिए भारत पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा सभी ग्राहकों के लिए मुफ्त में दी जाती थी इसको लेकर देवा बाराबंकी रोड बाराबंकी शहर जनपद में पेट्रोल पंप पर मुफ्त हवा की सुविधा नहीं मिल रही थी जिस पर अखबार की सुर्खियां बनते ही पेट्रोल पंप पर मुफ्त हवा की सुविधा ग्राहकों को फिर से मिलने लगी है देवा बाराबंकी रोड पर पांडे फिलिंग सेंटर पर भी मुफ्त हवा की सुविधा ग्राहकों को दी जा रही है हालाकी पांडे फिलिंग सेंटर पर अथवा पलटा देवा बाराबंकी रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर भी फ्री हवा ग्राहकों को नहीं मिल रही थी खबर छपते ही पेट्रोल पंप पर मुफ्त मिलने वाली हवा में फिलहाल सुधार हो गया है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है फिलहाल पांडे फिलिंग सेंटर पीपर भी मुफ्त हवा ग्राहकों को दी जा रही है जबकि पांडे फीलिंग सेंटर के आगे देवा रोड पलटा के पास इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर मुफ्त हवा की मशीन ही गायब है तो क्या सारे पेट्रोल पंप से अलग पेट्रोल पंप है देवा पलटा मैं स्थित इंडियन ऑयल या फिर पेट्रोलियम मंत्रालय के मानकों से बाहर है यह पेट्रोल पंप अगर मानक से बाहर है तो फिर लाइसेंस कैसे मिला इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप और अधिकारी इस पर जांच कब करेंगे यह सबसे बड़ा सवाल है जिम्मेदारों की जिम्मेदारी बनती है वह सारे पेट्रोल पंप पर मिलने वाली सुविधा को जांच परख लें इसके साथ ही तेल की क्वालिटी को भी जांच परख लें जिस पेट्रोल पंप हवा की सुविधा नहीं मिल पा रही है जबकि मानक में साफ-साफ लिखा है वह पेट्रोल पंप शुद्ध तेल दे रहा होगा ग्राहकों को इसकी कोई गारंटी नहीं है देवा बाराबंकी रोड पलटा के पास स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर जब मुफ्त हवा की मशीन ही गायब है तो शुद्ध तेल मिलना भी बड़े नसीब की बात है जिम्मेदार अधिकारी इस पर कब कार्रवाई करेंगे यह भी एक सवाल है

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
62

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap