Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:44 AM

जिला जदयू महिला सेल ने एनडीए प्रत्याशी को जिताने के लिए की बैठक।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

जिला जदयू महिला सेल, पश्चिम चंपारण की जिलाअध्यक्ष,सुरैया सहाब ने अपने जिला,अनुमंडल,प्रखंड पंचायत के महिलाओं की एक आवश्यक बैठक की,जिसमें संगठन की सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।इस मौके पर जिलाअध्यक्ष,सुरैया शहाब ने महिलाओं के जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के आगामी,संभावित कार्यक्रम में भाग लेने की तैयारी हेतु बैठक की गई,इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री के आगामी कार्यक्रम में हजारों की संख्या में जदयू महिला सेल की कार्यकर्ता,सदस्य आवश्यक रूप से भाग लेंगे।इसके साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 में,1.बाल्मीकिनगर लोकसभा,2.पश्चिम चंपारण लोकसभा के लिए एनडीए कीओर से बाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी,सुनील कुमार पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से एनडीए की ओर से भाजपा प्रत्याशी,डॉक्टर संजय जयसवाल चुनाव लड़ रहे है, एनडीए के इन दोनों प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए सभी क्षेत्रों में घूम-घूम कर सभी मतदाताओं को समझा कर, बूझकर, सरकार की लाभकारी योजनाओं को बताते हुए इससे लाभ उठाने की पुरजोर अपील की गई,साथ ही विगत 5 सालों में सरकार के द्वारा किए गए सभी कार्यों को मतदाताओं केअंदर इसकी जानकारी देते हुए इस सरकार को पुनःगद्दी सौंपने के लिए एक बारअपना कीमती मत देकर विजय बनाया जाए।मतदान के दिन घर के सभी कामों को छोड़कर पहले मतदान करने के बाद ही खाना बनाने की प्रक्रिया करेंगी मतदान के दिन भारी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपना,अपने परिवार का अपने समाज का एक एक कीमती वोट दिलाकर एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाएं।

इस बैठक में,सभी प्रखंड अध्यक्ष उपस्थिति रही,जिसमें शाहाना परवीन, अनीता देवी, रानी सिंह, मैमून निशा,खदीजा खातून,जनारसा देवी,पूजा देवी,प्रभाती देवी,फुल बानो, मीना देवी,अनवरी खातून, अफसाना खातून के अलावा सैकड़ो की संख्या में जदयू महिला कार्यकर्ता उपस्थित थी।

Karunakar Ram Tripathi
53

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap