ऑनलाइन ठगी मामले में क्रेडिट कार्ड से 1.12 लाख की हुई निकासी।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
ऑनलाइन ठगी करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है,विभिन्न तरीकों से ऑनलाइन ठगी का काम साइबर ठगों के द्वारा किया जा रहा है,जबकि जिला में साइबर थाना खुल चुका है, मगर साइबर ठगी पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। इसी क्रम में संवाददाता को पता चला है कि पॉपकॉर्न क्रेडिट कार्ड में डलवाने में सहायता करने के नाम पर साइबरअपराधियों ने संजीव कुमार श्रीवास्तव के क्रेडिट कार्ड से 1लाख 12 हजार 500 कीऑनलाइन ठगी कर ली है। पीड़ित सिकटा थाना क्षेत्र के सिकटा बाजार निवासी,संजीव कुमार श्रीवास्तव बताए गए हैं। अपराधियों ने इनको फोन कर खुद को यस बैंक क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन का कर्मचारी बताया,साथ ही उनके क्रेडिट कार्ड से दो बार में रुपए उड़ा लिया। संजीव कुमार श्रीवास्तव ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। साइबर थाना के डीएसपी, गौतम शरण ओमी ने संवाददाता को बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।पीड़ित के मोबाइल फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया,फोन करने वाले ने संजीव कुमार श्रीवास्तव के क्रेडिट कार्ड से संबंधित कुछ सामान्य बातें की,इसके बाद यह घटना घट गई।