प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी में आलम ने सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी।
भारत समाचार न्यूज एजेंसी
इंदौर, मध्य प्रदेश।
प्रेस्टीज सैंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फिल्म एंड डिजिटल कम्युनिकेशन , पीआईएमआर यू जी कैंपस , विजय नगर में ब्राइट स्टेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मिशन हिफाजत के तहत सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट मास्टर सईद आलम के मार्गदर्शन में स्पेशल सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप आयोजित किया गया जिसमे अपर्णा द्विवेदी और सुमित्रा चंद्रवंशी ने आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी। सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट मास्टर सईद आलम ने कॉलेज की छात्राओं को दुश्मन पर काबू पाने की आसान तकनीक बताई। साथ ही विपरीत परिस्थितियों में पेन, चाभी, हेयर पिन, दुपट्टा को आत्मरक्षा के लिए हथियार के तौर पर इस्तेमाल करना सिखाया । साथ ही सेल्फ डिफेंस के कई टेकनीक करके भी दिखाया। प्रश्न उत्तर सेशन में छात्रा पूर्वी जैन ने ग्राउंड डिफेंस के सवाल किए सईद आलम ने अचूक उपायों को करके दिखाया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि निकिता पोरवाल (फेमिना मिस इंडिया 2024) थी ब्राइट स्टेज की डायरेक्टर निखला गुप्ता और डॉ सुबोध श्रीवास्तव , कर्नल डॉ एस रमन अय्यर ( डायरेक्टर पी एम आर यू जी कैंपस)उपस्थित रहे। समापन अवसर पर डॉ सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट मास्टर सईद आलम चालीस वर्षों से बालिकाओं और महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दे रहे हैं इन्हें कई इंटरनेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। अंत में डॉ दविश जैन चेयरमैन प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन चांसलर प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी ने मास्टर सईद आलम को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।