दवा व्यवसाय की हत्याकर शव को चंवर में फेंका।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
मझौलिया थाना क्षेत्र के सरिस्वा पेट्रोल पंप के नजदीक बगहीपुल के नीचे दवा व्यवसाई,शत्रुघ्न शाह, उम्र 60 वर्ष का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है, कोहराम मच गया है। मझौलिया थाना के एसआई भानुप्रताप सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। मृत दवा व्यवसाय की पितृ विनय कुमार ने संवाददाता को बताया कि उसके पिता का हत्या कर उनके शव को बाघाम्बर पुल के नीचे औंधे मुंह लौटा दिया गया है,और पीठ पर ईंट रखकर दबा दिया गया है। संवाददाता को परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन की भांति सुबह घर से टहलने के लिए रतनमाला के तरफ निकले थे,काफी देर तक परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।एसआई भानूप्रताप सिंह ने संवाददाता को बताया की मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट केआने के बाद ही हो पाएगा।