शेरघाटी के नवनिर्वाचित विधायक पहुंचे डोभी, लोगों ने किया स्वागत
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार
बिहार विधानसभा के हाल ही में संपन्न चुनाव में एनडीए से जीत हासिल करने वाले शेरघाटी विधायक उदय कुमार सिंह यादव आज क्षेत्र के डोभी प्रखंड के विभिन्न गांव का दौरा किया ।जहां उन्हें नागरिकों ने फूलमाला पहनकर अभिनंदन किया तथा जीत की बधाइयां दी। वे अपनी जीत के बाद आज बार डोभी प्रखंड के चंदा गांव स्थित कपिल प्रसाद के घर पहुंचे। जहां जदयू नेता कपिल देव प्रसाद की बेटी की शादी होनी है। इस अवसर पर मौजूद अन्य लोगों में एनडीए नेता शंभू कुमार, सुरेंद्र प्रसाद यादव, डॉ एस के वर्मा, रामचरित्र प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे। इस दौरान विधायक उदय कुमार सिंह ने स्थानीय ग्रामीणों की भी समस्याएं सुनी।