जनपद स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन
इनोवेशन ट्रैक से लेकर लोकनृत्य तक युवाओं ने दिखाई हुनर की चमक
महराजगंज, उत्तर प्रदेश
युवा कल्याण विभाग महराजगंज द्वारा कल्चरल एवं इनोवेशन ट्रैक जनपद स्तरीय युवा उत्सव का भव्य आयोजन महंत दिग्विजयनाथ बहुउद्देशीय इनडोर स्टेडियम, चौक में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विभ्राट चंद कौशिक, उपाध्यक्ष युवा कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी वैभव सिंह ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में युवाओं ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इनोवेशन ट्रैक/साइंस मेला प्रदर्शनी में प्रथम स्थान आराधना चौधरी एवं द्वितीय स्थान अंबिकेश गुप्ता की टीम ने प्राप्त किया।कविता लेखन में प्रथम नितेश सिंह तथा द्वितीय उजाला,लोकगीत में सत्य प्रकाश एवं टीम प्रथम व कविता एवं टीम द्वितीय,लोकनृत्य में निधि एवं टीम प्रथम तथा सीमा एवं टीम द्वितीय, पेंटिंग में आदित्य गौर प्रथम एवं श्वेता शर्मा द्वितीय रहीं।भाषण प्रतियोगिता में नितेश सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।कहानी लेखन में श्रेया पटेल प्रथम एवं विजयलक्ष्मी द्वितीय स्थान पर रहीं।सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का निर्णयन बेचू दास एवं विपिन पांडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ दिवाकर सिंह विभागाध्यक्ष, भूगोल विभाग, पीजी कॉलेज महराजगंज, डॉ हरेंद्र यादव प्रधानाचार्य, दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज एवं मेजर रामपाल यादव प्राचार्य, गोरखपीठाधीश्वर महंत अवैद्यनाथ महाविद्यालय उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बृजेश यादव व्यायाम प्रशिक्षक, प्रवीण मिश्रा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, राकेश पटेल, अर्जुन त्रिपाठी, जितेंद्र सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन विजेताओं के सम्मान व उत्साहवर्धन के साथ किया गया।