Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:54 PM
राजनीति / May 06, 2023

क्षेत्र में हो रही समस्याओं को ठीक करके जनता का दिल जीतना है।

गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का होगा प्रयास - राना खान

ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

समाजवादी पार्टी वार्ड 36 पार्षद प्रत्याशी राना खान पति अब्दुल समी शाह के नेतृत्व में बाबू पुरवा स्थित नमक वाला हाता, अजीतगंज कॉलोनी, बगाही, इत्यादि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया पार्षद प्रत्याशी वार्ड 36 ने कहा कि जलभराव, बरसात के पानी में क्षेत्र डूब जाता है, क्षेत्र में हो रही समस्याओं को ठीक करके जनता का दिल जीतना है, बच्चों के लिए स्कूल खोलेंगे गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा प्राप्त हो सके पार्षद प्रत्याशी पति समी शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हमारी मदद करें मैंने अपना जीवन पार्टी को 35 वर्ष दिया है मेरे पिता ने बच्चों को शिक्षा देने का काम किया और कुछ वर्ष मैंने भी बच्चों को शिक्षा दी है! मेयर के लिए वंदना बाजपाई को वोट देकर नगर निगम में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म करें! जनसंपर्क के दौरान मीना देवी रि मुन्नी मंजू खुशबू मोनिका सुंदरा प्रेम अमिता शीला हिना खान यामिनी हसन शिवानी इलाज मिर्जा मोहम्मद ताहिर रोशन अंसारी इम्तियाज मीनू नियाज उस्मानी इत्यादि लोग मौजूद रहे !

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
34

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap