Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:03 AM

औचक निरीक्षण में गायब पाए गए कई विभागों के अधिकारी और कर्मी ।

रिपोर्ट: विनोद विरोधी 

गया, बिहार।

जिले के बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के विधायिका ज्योति मांझी और जिला परिषद उपाध्यक्ष डॉ शीतल यादव ने आज बाराचट्टी प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ समेत कई विभागों के अधिकारी व कर्मी गायब पाए गए। जिस पर विधायिका ने कड़ा एतराज जतायी है तथा इस आशय की शिकायत उप विकास आयुक्त से की है ।औचक निरीक्षण के दौरान मीडियाकर्मियों से रूबरू होते हुए विधायिका ज्योति मांझी ने कहा कि हमें बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय की अकर्मण्यता और अधिकारियों की अनुपस्थिति का लगातार शिकायतें मिल रही थी आज अचानक दोपहर 2:30 बजे यहां पहुंचने पर बिना सूचना के कई अधिकारी व कर्मी गायब पाए गए हैं। उन्होंने बतायी कि आपूर्ति विभाग के पदाधिकारी अजीत कुमार, बीपीआरओ नरेश कुमार, सीडीपीओ का कार्यालय खाली पड़ा था। वहीं प्रखंड समन्वयक बेबी कुमारी हाजिरी बनाकर गायब है।। इसके अलावा आवास सहायक सुधाकर कुमार मिश्रा अपने कार्यालय से गायब पाए गए है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी का कार्यालय भी खाली पड़ा रहा। साथ ही अन्य कर्मी भी गायब पाए गए हैं। उन्होंने बतायी कि जांच के दौरान पंचायती राज विभाग विभाग में गौरव कुमार वर्ष 2018 से तैनात हैं और वह यहां से स्थानांतरण होने के बावजूद यहां जमे हुए हैं। इनके द्वारा इस विभाग में व्यापक धांधली भी किया जा रहा है। उन्होंने बतायी कि इस संबंध में मैं दूरभाष पर उप विकास आयुक्त को अवगत करा चुकी हूं जिन्होंने बताया है कि इस सिलसिले में लिखित शिकायत भेजी जाए जिसके बाद मैं सख्त कार्रवाई करूंगा । इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष डॉ शीतल यादव भी मौजूद थे।

India khabar
57

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap