बेखौफ अपराधियों ने युवक को गोली मारकर की हत्या, मचा कोहराम,सड़क जाम।
हाजीपुर/बिदुपुर (वैशाली) बिहार
जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के बिदुपुर चकसिकंदर मार्ग के खजबत्ता डीह गांव में काले रंग की पल्सर बाइक सवार बेखौफ दो अपराधियों ने स्पलेंडर बाइक सवार एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी।मृतक बिदुपुर थाना क्षेत्र के खजबत्ता डीह गांव निवासी अवधेश भगत के बेटे बिपिन कुमार (23 साल लगभग) बताया गया है।इधर घटना की सूचना मिलते हैं बिदुपुर थाने के पुलिस अधिकारी मौके से पहुंचकर घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने हाजीपुर - जन्दाहा एनएच 322 को जाम कर दिया है।घटना को लेकर बताया गया कि युवक को गोली मारने के बाद बदमाश आराम से भागने में सफल हो गए।वहीं दूसरी तरफ गोली लगने के बाद युवक घटनास्थल से तकरीबन 100 मीटर दूर धान की खेत में जाकर जान बचाना चाहा था। बाद में उसे ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए पीएचसी बिदुपुर ले जाया जा रहा था,लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।गांव वालों ने बताया कि बिपिन तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।इस संबंध में वैशाली पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय बताया कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के खजबत्ता गांव में एक युवक बाहर से आ रहा था।जिसे गोली मारी गई है।उसकी मौत हो गई है घटना स्थल पुलिस पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर कर रही है।