लावारिस हालात में मिला अट्ठारह बोरी चाइनीज लहसुन
चौक बाजार, महराजगंज, उत्तर प्रदेश
थानाक्षेत्र के भुलना व बसवार गांव के सिवान के बीच में शुक्रवार को पुलिसकर्मियों ने लावारिस हालत में मिले अट्ठारह बोरी चाइनीज लहसुन को बरामद कर अज्ञात के विरुद्ध आवश्यक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।
थानाध्यक्ष चौक ओमप्रकाश गुप्त ने बताया कि थानाक्षेत्र में पराली जलाने हेतु रोकथाम मामले में हल्के के हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव एवं धर्मेंद्र कुमार गश्त कर रहे थे ।तभी शुक्रवार को दोपहर में किसी मुखबिर ने फोन से सूचना दिया कि बसवार गांव के उत्तर सिवान में भुलना गांव के दक्षिण पुवाल से ढककर चाइनीज लहसुन रखा गया है ।थानाध्यक्ष ने बताया कि हमराहियों संग जब मौके पर वह पहुंचे तो देखा कि सिवान में बोरे में लहसुन पुवाल से ढककर रखा गया है ।लावारिस हालत में माल बरामद कर स्थानीय थाने लाया गया और आवश्यक धाराओं में अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए बरामद माल को कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया ।