साइबर ब्लैकमेलिंग रैकेट का हुआ पर्दाफाश।
युवक हुआ गिरफ्तार,गया जेल।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय साइबर थाना की पुलिस ने साइबर ब्लैकमेलिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इसी क्रम में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी महिलाओं को उनके पति के नाम पर धमका कर व्हाट्सएप वीडियो कॉल परअश्लील हरकतें करवाता था,उनका वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करता था। पूछताछ में आरोपी ने 50 से अधिक महिलाओं को इसी तरीके से फसाने की बात कबूल की है।एक पीड़िता महिला ने साइबर थाना बेतिया में शिकायत दर्ज कराई थी,उसने बताया था कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके पति कीआवाज में फोन कर बताया कि उसके पति को गलत काम करते पकड़ा गया है,उसके बाद पति को जान से मारने की धमकी दी गई है।महिला को व्हाट्सएप वीडियो कॉल करअश्लील हरकतें करने के लिए मजबूर किया गया, जिसकी स्क्रीनिंग रिकॉर्डिंग करआरोपी ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।महिला की शिकायत केआधार पर बेतिया साइबर थाना में कांड संख्या 21/25 दिनांक 8 जून 2025 दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।तकनीकीअनुसंधान से पुलिस नेआरोपी की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के जैतीय पहुंदुकिया निवासी, 27 वर्षीय,सचिन कुमार तिवारी,पुत्र,मुरारी तिवारी के रूप में की गई है। पुलिस टीम ने 17 नवंबर 2025 को उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के समय पुलिस ने आरोपी के पास से वह मोबाइल फोन बरामद किया जिसमें पीड़िता के व्हाट्सएप वीडियो कॉल की अश्लील स्क्रीन रिकॉर्डिंग मौजूद थी पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है उसने यह भी बताया कि इस तरीके से लगभग 50 से 52 महिलाओं,लड़कियों को धमका कर अश्लील वीडियो बनवा चुका है।