पीएनके इंटरमीडिएट कॉलेज मे 79 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
परतावल, महराजगंज, उत्तर प्रदेश
देश के 79 वे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर नगरपंचायत परतावल वार्ड नंबर 6 आज़ाद नगर त्रिपाठी चौक पर स्थित प्रेम नारायण कृष्ण इंटरमीडिएट कॉलेज मे आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सपा के वरिष्ठ नेता संतोष कृष्ण त्रिपाठी 'गुड्डू भैया' ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की और उपस्थित सभी बच्चों, अभिभावकों व अन्य गणमान्य को सम्बोधित करते हुए सभी को इस स्वतंत्रता दिवस पर बहुत सारी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन सभी वीर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किये।
उसके बाद विद्यालय के छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई साथ ही कुछ बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के उपरांत सभी को मिष्ठान वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों मे सुधीर कृष्ण त्रिपाठी, योगेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी, प्रदीप कृष्ण त्रिपाठी, प्रवीण कृष्ण त्रिपाठी, अखिलेश कृष्ण त्रिपाठी, अभय, दिपेन्द्र, रजत, गोरख यादव, संजय यादव, सतीश मद्देशिया सहित समस्त विद्यालय परिवार एवं अन्य लोग उपस्थित रहें।