चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम देकर देशी शराब की दुकान से उड़ाया लाखों का कैश
धनंजय शर्मा
बिल्थरा रोड, बलिया, उत्तर प्रदेश
डीएवी इंटर कॉलेज रेलवे ढाला निकट देशी शराब की दुकान में रविवार की रात चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम देकर साढ़े चार लाख रुपये कैश उड़ा लिया। सुबह ठेका संचालक सुनील कुमार सिंह जब रोज की तरह दुकान खोलने पहुंचे, तो अंदर का नज़ारा देखकर हैरान रह गए। सामान बिखरा पड़ा था और कैश बॉक्स टूटा था।
जानकारी के मुताबिक, चोरों ने रविवार की देर रात दुकान के पीछे लगाए गए एक्जॉस्ट फैन को तोड़कर अन्दर घुसे हैं। अंदर घुसने के बाद चोरों ने कैश बॉक्स तोड़कर उसमें रखी नकदी रकम निकाली और कैश बॉक्स को खाली कर पीछे की तरफ फेंक कर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही सीयर पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का गहराई से निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। साथ ही साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाने की तैयारी भी चल रही है।
पुलिस के मुताबिक आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा किया जा रहा है। चोरी की इस घटना से स्थानीय लोगों में में दहशत का माहौल बना हुआ है।