Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:33 AM
शिक्षा / Feb 07, 2023

सेंट थॉमस मिशन स्कूल में पवित्र हॉल के उद्घाटन के साथ क्विज कंटेस्ट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीनअहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में स्थित कृष्चन क्वार्टर मेंअवस्थित,सेंट थॉमस मिशन स्कूल बेतिया में,एक पवित्र हॉल के उद्घाटन के समय पवित्र पानी को छिड़ककर,साथ में पवित्र ग्रंथ पढ़कर फादर लोगों के बीच इस पवित्र हाल का उद्घाटन फीता काटकर और पर्दा को हटाकर किया गया,इसके बाद क्विज कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता का उद्घाटन,फादर पास्कल आनंद ने किया,जिसमें विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के बीच दो ग्रुप में बांटकर प्रतियोगिता कराया गया। जिसमें एक ग्रुप में,ब्लूऔर ग्रीन, दूसरे ग्रुप में येलो एंड रेड में छात्र-छात्राओं में विभक्त होकर क्विज कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता में भाग लिया। दोनों ग्रुप के छात्र छात्राओं के बीच विभिन्न प्रकार के प्रश्नावली का उत्तर पूछा गया।

इस मौके पर विद्यालय के सभी छात्र/छात्राएं ने एक स्थान पर बैठकर क्विज कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं की प्रश्नावली एवन उसके उत्तर को बड़ी शांतिप्रिय ढंग से सुनते रहे,और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा विद्यालय गूंजता रहा। यह कार्यक्रम लगभग 3 घंटा चलता रहा,इस क्विज प्रतियोगिता में रेड ग्रुप के लड़कों ने बाजी मार ली, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिन शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को संचालन करने में मुख्य भूमिका निभाई,उनमें मिसेज श्वेता जॉर्ज,हुस्न नवाज सैयद,मिसेज दीप्ती रेमी,प्राचार्य विद्यालय कर्मी उपस्थित रहे।

इसअवसर पर,सिस्टर क्रिस्टीना को उनके जन्मदिन के अवसर पर,फूल माला पहनाकर बधाई के साथ शुभकामनाएं भी दी गई। कार्यक्रम केअंत में,मिसेज श्वेता ने कार्यक्रम को समाप्त करते समय सभी उपस्थित लोगों का शुक्रिया अदा किया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
43

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap