4 साल की मासूम बच्ची के साथ हुआ गैंग रेप, स्थिति बनी नाजुक, परिजन मायूस।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
4 साल की मासूम बच्ची के साथ चार-पांच दरिंदों ने मिलकर उसको सरेह में ले जाकर मासूम बच्ची कोअपने हवस का शिकार बनाया, जिसके कारण रक्तश्राव होने लगा,आनंन फाननन में उसके परिजनों ने इसके इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेजअस्पताल बेतिया में भर्ती कराया गया,जहां उसका इलाज चल रहा है,मगर उसकी स्थिति बहुत ही दयनीय बनी हुई है,रक्तस्राव रुकने का नाम नहीं ले रहा है, घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि घटना नकटियागंज थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई गई है, इस घटना को लेकर पूरे ग्रामीण क्षेत्र में सनसनी फैल गई है,ग्रामीणों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी केअनुसार, अस्पताल नाका थाना प्रभारी एवं चिकित्सकों ने बताया कि पीड़िता के मां के आवेदन पर उसका फर्द बयान लेकर संबंधित थाने को भेजी जाएगी, जिससे संबंधित थाना प्रशासन के द्वारा दरिंदगी करने वाले युवकों को जल्द ही पड़कर सलाखों के पीछे भेजा जाए,पीड़िता की मां ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है,साथ ही जल्द से जल्द इन आरोपियों को पड़कर जेल भेजने की मांग की है।पीड़ित के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण एवं पड़ोसियों के द्वारा संवाददाता को बताया गया के बच्ची अपने घर के दरवाजा पर खेल रही थी इस समय चार-पांच की संख्या में बाइक से पहुंचे और बच्चे को उठाकर सरेंह में ले जाकर दुष्कर्म किया,जिससे उसकी स्थिति बहुत ही नाजुक बन गई।