Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:02 PM

रेड क्रॉस सोसाइटी बेतिया के द्वारा 22 अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का किया गया वितरण।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

स्थानीय रेड क्रॉस सोसाइटी बेतिया के द्वारा 22अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच तिरपाल,हाईजीन कीट, बाल्टी,मग,बेडशीट, मच्छरदानी,सूखा राशन, कपड़ाआदि का वितरण किया गया।वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे चेयरमैन डॉ. सुशील प्रसाद चौधरी,सचिव, डॉ.जगमोहन कुमार,संयुक्त सचिव,जगदेव प्रसाद,आपदा राहत समिति के सह संयोजक, अमर यादव ने संवाददाता को बताया कि विगत वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष अगलगी की घटनाएं अधिक हो रही हैं, बल्कि प्रभावित परिवारों की संख्या भीअधिक है,जिस तरह जान-माल की क्षति हो रही है,इसे देखकर सभी को चेतना होगा,सावधानी बरतनी होगी।सुरक्षा के उपाय रखने के साथ साथ इसपर ध्यान देना होगा। खुद जागरूक रहें,दूसरों को भी जागरूक करें। वितरण कार्यक्रम की सहयोगी संस्था मारवाड़ी महिला समिति, बेतिया शाखा की अध्यक्ष रेणु पोद्दार,सचिव,रुपा सिंघानिया बाल विकास प्रमुख,पूनम झुनझुनवाला,रेड क्रॉसआपदा राहत समिति केअनुज कुमार,अखिलेश्वर कुमार, आजीवन सदस्य प्रदीप केशान, अरुण कुमार वर्णवाल, प्रदीप कुमार,रवि यादव, स्वयंसेवक,चंदन कुमार यादव आदि का सराहनीय सहयोग रहा।रामबाबू कुमार,सुगा यादव,मगर बीन,सतन साह, रामेश्वर साह,हाफिज मियां, जैबुन नेशा,बिकाऊ चौधरी सहित सभी लाभार्थी परिवारों ने रेड क्रॉस के प्रति आभार व्यक्त किया।

Karunakar Ram Tripathi
41

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap