मादक द्रव्यों के सेवन से बचे किशोर और किशोरिया- अनिरुद्ध गुप्ता
करुणाकर राम त्रिपाठी
परतावल, महराजगंज, उत्तर प्रदेश
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पकड़ी में कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल के काउंसलर अनिरुद्ध गुप्ता द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में किशोर किशोरियों को अपने कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए किस तरह की शिक्षा लेनी चाहिए इसके विषय पर चर्चा किया गया। कार्यक्रम में काउंसलर अनिरुद्ध गुप्ता ने किशोर किशोरियों को मादक द्रव्यों का इस्तेमाल करने से होने वाले शारीरिक एवं मानसिक विकार के बारे में विस्तृत चर्चा किये एवं आयरन की गोली तथा सैनिटरी नैपकिंस का भी वितरण किया गया ,विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा उन्हें शाल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक और अभिभावक एवं छात्र/छात्राएं इत्यादि उपस्थित रहे।