घरेलू विवाद की जांच करने गई पुलिस पर हमला, दरोगा को पीटा, वर्दी फाड़ा, बंधक बनाया
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
मझौलिया थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर के चेलाभार गांव में एक घरेलू विवाद की जांच करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने जमकर हमला कर दिया, दरोगा,अरविंद कुमार के साथ मारपीट की,वर्दी फाड़ कर बंधक बनाकर रखा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर देर रात तक वायरस होता रहा,जिसमें दरोगा पर ग्रामीणों के द्वारा हमला करने,मारपीट करने, वर्दी फाड़कर बंधक बनाए रखने का दृश्य दिखाया गया।
ग्रामीणों ने दरोगा,अरविंद कुमार पर दोष लगाया है कि वह शराब पीकर नशे में धुत्त थे,शराब के नशे में ग्रामीणों को गाली गलौज कर रहे थे।
दरोगा, अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ मोहद्दीपुर गांव के चेलाभार में,अवधेश गोस्वामी के घर घरेलू विवाद की जांच करने गए थे,जो पूरी तरह से नशे में धुत थे। नशे में धुत्त होकर ग्रामीणों को गाली गलौज, मारपीट कर रहे थे, इसी से ग्रामीण गुस्से में आकर उन पर हमला कर दिए,उनके साथ बुरा सलूक किया।
घटना की सूचना जप को मझौलिया थाना अध्यक्ष 19 कुमार को मिला तो घटनास्थल पर पहुंचे और नशे में युद्ध दरोगा को पड़कर थाने ले गए,साथ ही ग्रामीणों को समझा बूझकर शांत कराया, न्याय दिलाने की आश्वासन दिया,तब जाकर मामला शांत हुआ।पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि इस मामला की गहन जांच होगी,जांच के बादअगर दरोगा जूसी पाए जाएंगे तुम पर खिलाफ विभागीय कानूनी कार्रवाई की जाएगी,अगर ग्रामीण दोषी पाए जाएंगे तो उन लोगों पर भी पुलिस नियम केअंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।