मुफस्सिल थाना पुलिस ने दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
मुफस्सिल थाना पुलिस ने थाना क्षेत्रअंतर्गत एक अग्नियास्त्र,तीन जिंदा कारतूस के साथ दोअभियुक्त को गिरफ्तार किया है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक हुंडई कंपनी का क्रेटा कार पर सवार दो व्यक्ति अवैध हथियार लेकर एक बड़े साजिश कोअंजाम देने जा रहे हैं,जिसमें देर रात तक खुली हुई एक बड़ी दुकान पर डकैती करने जा रहे हैं, दुकानदार को पिस्तौल दिखाकर लूटने का कार्यक्रम बनाए हैं।वरीय पुलिस के आदेश पर टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई कर छापेमारी करके लगभग 7.30 बजे जिओ पेट्रोल पंप के पास लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर एक हुंडई कंपनी का क्रेटा कार आते दिखाई दिया, पुलिस की टीम को देखते ही गाड़ी घूमा कर भागने लगा, जिसे छापेमारी दल के सहयोग से मानसाटोला के हीरो होंडा के पास पीछा करते हुए पकड़ लिया गया। पकड़ाए गए कार की जांच करने पर उसमें से एक पिस्टल,दो मैगजीन,तीन जिंदा कारतूस,दो मोबाईल, हुंडई कंपनी का कार क्रेटा जिसका नंबर Up53CZ-5483 है। इस पर सवार दो युवक पकड़ाए हैं।गिरफ्तार अपराधी की पहचान हुई है,उनमें, असगरअली,उम्र 23 वर्ष,पिता,कलाम मियां, साकीन,रूपडीह,थाना, मुफस्सिल बेतिया।नवाबअलम,उम्र,,22वर्ष, पिता, सरजुद्दीन मियां, साकिन, आह्वारशेख,थाना मुफस्सिल, बेतिया, जिला, पश्चिम चंपारण। छापेमारी अभियान में, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष,सम्राट सिंह, मनीष कुमार,पंकज कुमार,रंजीत कुमार भारद्वाज,चंदेश्वर कुमार, सभी मुफस्सिल थाना केपुलिस कर्मी मौजूद थे