Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:48 AM

सैंडआर्ट के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने की अनूठी पहल

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

बिहार विधानसभाआम निर्वाचन-2025 को लेकर मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से जिला स्वीपकोषांग, द्वारा एक विशेष कार्यक्रम काआयोजन किया गया।इस अवसर पर समाहरणालय परिसरअवस्थित,जिला सभागार के समीप,स्वीपथीम परआधारित रेत कला का उद्घाटन जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार द्वारा किया।रेत कला के माध्यम से मतदाता जागरूकता,मतदान प्रतिशत बढ़ाने,मतदाता सहभागिता के संदेशों को कलात्मक रूप में प्रदर्शित किया गया।जिला पदाधिकारी ने सैंडआर्टिस्ट मधुरेन्द्र के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की कलात्मक पहलें जन-जागरूकता फैलाने का सशक्त माध्यम हैं,जो लोकतंत्र के पर्व कोअधिक प्रभावशाली बनाती हैं।जिला स्वीप कोषांग कीओर से सभी मतदाताओं से 11नवम्बर कोअधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की गई।इसअवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया,डॉ शौर्य सुमन, पुलिस अधीक्षक, बगहा,सुशांत कुमार सरोज, अपर समाहर्ता,राजीव रंजन सिंह,अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच,कुमार रविन्द्र, वरीय प्रभारी पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग अनिल कुमार सिन्हा, जिला भूअर्जन पदाधिकारी,अमरेंद्र कुमार, निदेशक, डीआरडीए, अरुण प्रकाश,स्थापना उप समाहर्ता, अहमदअली,अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,बेतिया,मासूम अंसारी,नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, नगमातबस्सुम, वरीय उपसमाहर्ता ज्योति रानी,नोडल पदाधिकारी, मीडिया कोषांग, राकेश कुमार सहितअन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Karunakar Ram Tripathi
18

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap