जनसुरजी कार्यकर्ताओं ने प्रशांत किशोर का किया भव्य स्वागत।
गोपाल साहनी
नयागांव सोनपुर, सारण, बिहार।
सोनपुर प्रखंड अंतर्गत बजरंग चौक पर जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत किशोर को पटना से मढ़ौरा जाने के दौरान सोनपुर तथा दिघवारा प्रखंड के सैकड़ों जनसुराज कार्यकर्ताओं ने सोनपुर विधानसभा प्रत्याशी चंदन लाल मेहता के उपस्थिति में फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
प्रशांत किशोर चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेने मढ़ौरा जा रहे थे।इस बीच नयागांव में शहीद राजेन्द्र सिंह के स्मारक पर फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित की तथा कालरात्रि मंदिर डुमरी बुजुर्ग में पूजा अर्चना करने के बाद स्थानीय कार्यकर्ता राजकिशोर राम के आवास पर जुटे सैकड़ो जनसुराजियो से भेंट मुलाकात कर मढ़ौरा के लिये निकल पड़े।
इसमें मुख्यरूप से भरत सिंह,श्यामबाबू राय,जनसुराज जिला प्रभारी प्रियंका यादव, अमिता सहनी, पारस नाथ गुप्ता,नवल राय,कमलेश कुमार, राजकिशोर राम, बच्चा प्रसाद,प्रदीप कुमार, धीरज गुप्ता,धर्मेंद्र यादव, विकाश कुमार,समेत सोनपुर प्रखंड के जनसुराज कार्यकर्ताओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।