Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:26 AM
राजनीति / Aug 05, 2024

छोटे लोहिया स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र के 91वे जन्म दिवस पर युवा सम्मेलन।

कोचिंग संचालकों द्वारा छात्रों के साथ अन्याय किया जा रहा है।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं सभी फ्रंटल संगठनों विधानसभा अध्यक्षो फ्रंटल जोन प्रभारियों तथा पीड़ीए मिशन के युवा टीम के सदस्यों का युवा सम्मेलन सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में शाम 4:00 बजे सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में आरंभ हुआ जिसका संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया सम्मेलन को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि समाजवाद के महान योद्धा लोकतंत्र की सजग प्रहरी छोटे लोहिया समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य केंद्र सरकार के पूर्व मंत्री पंडित जनेश्वर मिश्र का 91वे जन्म दिवस युवा पीढ़ी के लिए संदेश का दिन है पंडित जनेश्वर मिश्र डॉ राम मनोहर लोहिया माननीय स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की नीतियों को लेकर पूरे देश में युवा टीम तैयार कर अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ सन 1974 व 1975 में आंदोलन चलाकर परिवर्तन का संदेश देकर समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाया महानगर महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर ने कहा कि कोचिंग संचालकों द्वारा छात्रों के साथ अन्याय किया जा रहा है क्योंकि फीस की बढ़ोतरी तो हो रही है लेकिन उनके साथ असुविधाओं के घेरे में डालकर उनकी उपेक्षा की जा रही है

युवा सम्मेलन में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद प्रदेश सचिव के शुक्ला पूर्व विधायक सतीश निगम महानगर महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू नितेंद्र यादव नगर प्रवक्ता रजत मिश्रा शबाब अबरार परमवीर सिंह गंभीर आनंद शुक्ला सत्यनारायण गहरवार पप्पू मिर्जा सुभाष द्विवेदी अर्पित त्रिवेदी अरमान खान सुलेखा यादव दीपक खोटे नवीन जय नीरज वरुण जायसवाल सुभाष द्विवेदी सुधांशु मिश्रा अमित चौरसिया राजेंद्र जैसवाल संजय निषाद अनीता वर्मा है संतोष पांडे यूनुस बदरे जानकी वर्मा मनोज चौरसिया असद सिद्दीकी हरभजन यादव पार्षद राकेश निषाद जफरुल हसन जानकी वर्मा खुर्शीद आलम अनीता वर्मा जसवेंद्र प्रताप निषाद अजय श्रीवास्तव प्रवीण मिश्रा आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे!

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
34

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap