अनियंत्रक ट्रक ने खड़े हुए ट्रक में मारी टक्कर उपचालक की हुई मौत, मचा कोहराम
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
बेतिया मोतिहारी NH727 पर बीती रात सड़क दुर्घटना हुई है,यह घटना मझौलिया थाना क्षेत्र में एकआनियंत्रित ट्रक चालक ने खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी,जिसे उपचालक बुरी तरह घायल हो गया।सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस जख्मी को इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया।उपचार के दौरान उपचालक की मौत हो गई। चालक की पहचान,यू पी जिला के जमडी गांव निवासी, शाहरुख खान के रूप में हुई। घटना मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत थैरेसरी चौक के पास बताई गई है। संवाददाता को इस बात की जानकारी,थाना अध्यक्ष,अवनीश कुमार ने दी है।पुलिस इस मामले की पूरी जांच पड़ताल कर रही है।