विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु पुलिस कर्मियों को मिली टास्क
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
पुलिस अधीक्षक, डॉक्टर शौर्य सुमन कीअध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी काआयोजन पुलिस सभागार में किया गया बैठक में पुलिसउपाधीक्षक मुख्यालय,पुलिस उपाधीक्षक, साइबर क्राइम,पुलिस उपाधीक्षक ट्रैफिक,पुलिस उपाधीक्षक रक्षित के साथ सभीअनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सभीअंचल पुलिस निरीक्षक एवं सभी थाना अध्यक्ष पुलिस कर्मियों कांडों का पर्यवेक्षण पूर्व के भांतिऔर तेजी लाने का निर्देश दिया गया।सभी थाना अध्यक्षों कोअपने थाना क्षेत्र में गस्ती दल बढ़ाने,क्षेत्रभ्रमण करने का भी आदेश दिया गया जिला पुलिस कप्तान, डॉक्टर शौर्य सुमन ने रात्रि गश्तीऔर चौकसी बरतने का निर्देश दिया।अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था के मद्देनजर सभी थानाअध्यक्षों कोअपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखते हुए विशेष चौकसी एवं सतत् वाहन जांचअभियान चलाने का निर्देश दिया गया। जिला में वाहन चोरी के मामलों में उद्वेदन जल्द से जल्द करने का भी निर्देश दिया गया,साथ ही जिला के सभी थानाअध्यक्षों को शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए अभियान को तेज करने, सूचना अधिकार,चरित्र सत्यापन, पासपोर्टसत्यापन, सर्विलांस प्रोसीडिंग्स, प्रधानमंमंत्री,मुख्यमंत्री के कार्यालय के द्वारा निर्गत पत्रों का शीघ्र, त्वरित गति से जांच कर,जांच प्रतिवेदन समर्पित करने, अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था के मद्देनजर सभी थानाअध्यक्षों कोअपने अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखते हुए विशेष चौकसी एवं सतत वाहन जांचअभियान चलाने का निर्देश दिया गया। जिला में वाहन चोरी के सभी मामलों में उद्वेदन जल्द से जल्द करने का भी निर्देश दिया गया।साथ ही जिला के सभी थानाअध्यक्षों को शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए अभियान को तेज करने का आदेश दिया गया।जिला में विभिन्न कंडो में संलिप्त अपराधियों,वारंटीयों के गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने का भी आदेश दिया गया। थाना परिसर मेंआए हुएआमजनों के साथअच्छा व्यवहार करने का भीआदेश निर्गत किया गया।