डीएम व एसपी ने किया जनपद के 14 विद्यालयों में संचालित यूपीपीसीएस के दृष्टिगत विभिन्न परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण
करुणाकर राम त्रिपाठी
महराजगंज, उत्तर प्रदेश
जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा व पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा द्वारा जनपद के 14 विद्यालयों में संचालित यूपीपीसीएस के दृष्टिगत विभिन्न परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण किया गया।
दोनों अधिकारियों ने जीएसवीएस इंटर कॉलेज, महराजगंज इण्टर कालेज, दिग्विजयनाथ इण्टर कालेज चौक, शिवजपत सिंह इण्टर कालेज भिटौली, पंचायत इण्टर कालेज परतावल का दौरा कर स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान विभिन्न परीक्षा कक्षों, कंट्रोल रूम, परीक्षार्थियों के लिए बने जांच स्थल आदि को देखा। उन्होंने केंद्रों पर मौजूद अधिकारियों से परीक्षा के विषय जानकारी ली। सभी केंद्रों पर परीक्षा सकुशल संचालित थी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को तय निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। परीक्षा में किसी प्रकार की कोई अवैध सामग्री नहीं पाई गई।
जनपद के 14 विद्यालयों सेन्टर पर 6144 विद्यार्थियो को परीक्षा में शामिल होना था जिसमें पहली पारी में 3156 और दूसरी पाली में 3134 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।