पत्नी का पति के साथ साड़ी पहनकर मोटरसाइकिल पर जाना मांगा पडा, गाड़ी में साड़ी फंस कर हुई मौत।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
एक पत्नी कोअपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर जाना महंगा पडा।बाइक में साड़ी फंस गई,जिससे पत्नी गिरकर जख्मी होकर मौत तक पहुंच गई।मृत महिला की पहचान,सतवारिया गांव निवासीबच्चू महतो की पत्नी,मीरा देवी,उम्र 45 वर्ष के रूप में की गई है।ग्रामीणों ने संवाददाता को बताया कि
बच्चू महतोअपनी पत्नी, मीरा देवी को बाईक पर बैठा कर घर से लौंरिया जा रहे थे, तभीअचानक पत्नी,मीरा देवी का साड़ी फंस गई और जिससे वह जमीन पर गिर गई,इससे काफी सर में चोटआई,अस्पताल में भर्ती कराया गया,लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।