पुलिस लाइन मऊ में शारदा नारायण हास्पिटल ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
धनंजय शर्मा
मऊ। जनपद के पुलिस लाइन में शारदा नारायण हॉस्पिटल के तत्वावधान में आज रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर शारदा नारायण हॉस्पिटल के प्रसिद्ध डॉक्टर संजय सिंह ने संबोधन में स्वास्थ्य के प्रति सतर्क करते हुए कहा कि बरसात के बीच रह-रहकर हो रही धूप के कारण मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव से सचेत रहने की आवश्यकता है। लापरवाही होने पर यह शरीर को त्वरित रुप से प्रभावित कर सकता है। इस बदलाव के कारण तापमान में तेजी से उतार-चढ़ाव शरीर को बीमार कर देगा। ऐसे में नियमित योग, प्रशिक्षण के साथ व्यवस्थित दिनचर्या के साथ खानपान पर भी नियंत्रण रखना होगा।
पुलिस भर्ती के नये कर्मियों के निमित्त शारदा नारायण हॉस्पिटल के तत्वाधान में आयोजित शिविर में मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह ने बताया कि शारदा नारायण हास्पिटल द्वारा आगामी रविवार को भी हृदय व हिमोग्लोबिन की जांच की जाएगी। हास्पिटल द्वारा जनपद के सभी क्षेत्रों के पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच अभियान चलाकर किया जाएगा। नगर क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पांडेय ने कहा कि शारदा नारायण हास्पिटल द्वारा नियमित रुप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना पुलिसकर्मियों के लिए वरदान सदृश होगा। उन्होंने इसके लिए पूरी टीम का आभार प्रकट किया। शिविर में 187 लोगों के ब्लड प्रेशर, शुगर व नेत्र की जांचकर दवाओं का वितरण किया गया।