मार्ग दुर्घटना में महिला घायल,हालत गंभीर
चौक बाजार,महराजगंज,उत्तर प्रदेश
नगर पंचायत चौक के वार्ड संख्या 15 गुरु गोरक्षनाथ निवासी एक महिला का 30 जून को शाम चार बजे हुए मार्ग दुर्घटना में हालत गंभीर बना हुआ है जबकि मोटरसाइकिल सवार फरार हो गए हैं ।
महिला सलीमुन के पति हाशिम ने बताया कि 30 जून को उसकी पत्नी चौक बाजार के सोनाड़ी रोड पर ड्रेन के पास खेत में रोपाई कर रही थी ।शाम चार बजे के करीब धरमौली गांव के तीन युवक एक ही मोटरसाइकिल पर बैठकर स्टंट कर रहे थे । अचानक हाथ से स्टेयरिंग छोड़ने से बाइक लड़खड़ाते हुए ड्रेन में जा गिरी जिससे उसके पत्नी का हाथ,पैर,सिर व कमर टूट गया और वह बेहोश होकर ड्रेन में ही गिर गयी ।पीड़िता के पति ने बताया कि वह अति गरीब है उसकी पत्नी जीवन मृत्यु से अस्पताल में जूझ रही है लेकिन आरोपित युवक के घर के लोग एक बार भी उसका खबर नहीं लिए ।इस संबंध में थानाध्यक्ष चौक राम चरन सरोज ने बताया कि जांचकर कार्रवाई की जाएगी ।