Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:33 AM
धार्मिक / Sep 23, 2023

हाजी सोहराब खान हरी मस्जिद जुलूस मोहम्मदी कमेटी के मुतवल्ली निर्वाचित हुए।

सेराज अहमद कुरैशी 

 गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

सिधारीपुर हरी मस्जिद के पास मोहल्ले के सम्भ्रान्त नागरिको की एक आवश्यक बैठक कमेटी के पूर्व मुतवल्लि गुलाम अली खान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई संचालन समाजसेवी रफीउल्लाह ने किया बैठक में पूर्व मुतवल्लि गुलाम अली खान के कार्यकाल को सराहा गया और नये मुतवाल्लि की चयन की प्रक्रिया अपनाई गई सम्भ्रांत मुहल्ले वासियों ने सर्वसम्मति से निर्विरोध हाजी सोहराब खान द्वारा विभिन्न त्योहारों के मौके पर उनके अपनी प्रेम सदभाव व कार्यो की सराहना किया तथा हाजी सोहराब खान के नाम पर अपनी मोहर लगा दी 

यानी हाजी सोहराब खान सिधारीपुर हरी मस्जिद जुलूस मोहम्मदी के मुतवल्लि चुने गए उनका चयन अमन की दस्तक है जुलूसे मोहम्मदी  उठाये जाने में वे सदभाव का परिचय देते हुए अपने पद की गरिमा बढ़ायेंगे 

इस साल सुबह 11 बजे जुलूसे मोहम्मदी सिधारीपुर हरी मस्जिद से निकाला जायेगा 

मुतवाल्लि हाजी सोहराब खान को मुंह मीठा करा कर उनका तहे दिल से इस्तकबाल किया गया। 

उन्हें बधाई देने वालो में सर्व मुतवाल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद, गुलाम हैदर खान सचिव, डाॅ. शकील अहमद, रफीउल्लाह फनकार, अब्दुल अहद, फजिल अब्बासी, मोहम्मद अली खजांची, मुशीर खान, शमसुद्दीन भाई, गोल्डन खान, अहमद सैफुल्लाह, फजिल अंसारी, गयासुद्दीन, नसीम अहमद, अबरार भाई, इरशाद, सद्दाम, पप्पू , कुरसेद, हजरत, अफ़रोज़, हैदर आदि लोग उपस्थित थे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
55

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap