बेकाबू वाहन की ठोकर से स्नातक के छात्र की हुई मौत
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
बेतिया मोतिहारी पथ पर मछलीलोक के नजदीक देर रात एक बेकाबू वाहन की ठोकर बी ए के छात्र,रजनीश कुमार राय,उम्र 20 वर्ष की मौत हो गई। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखारभिंडा निवासी, संजीत कुमार राय का पुत्र गहरी कॉलेज में बीए पार्ट 3 का छात्र बताया गया है।
मुफस्सिल थानाअध्यक्ष, अवनीश कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि रजनीश की मौत वाहन की टक्कर से हुई है। परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।जीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे बड़े भाई,मुन्ना राय ने संवाददाता को बताया कि रजनीश,रानी पकड़ी के कलाम मियां के मनसा टोला स्थित दुकान पर बकाया पैसा लेने बाइक से निकला था,मुन्ना ने कलाम को फोन किया,कलाम ने कहा कि रजनीश जा रहा है,बाद में रजनीश मृत मिला,मुन्ना ने मौत को संध्यास्पद स्थिति में बताते हुए कहा कि कलाम का मोबाइल बंद है।