बिजली करंट के चपेट मेंआने से एक मिठाई दुकानदार की हुई मौत
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
बिजली के करंट लगने से एक मिठाई दुकानदार,सिकंदर साहनी,उम्र 38 वर्ष की मौत हो गई,हर दिन की तरहअपने गांधी चौक स्थितअपनी दुकान पर बैठा हुआ था,तभी अचानक बिजली मीटर से जुड़ी तार टूटकर उसके ऊपर गिर पड़ी,इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना साठी थाना क्षेत्र के धमोरा गांव की बताई गई है। स्थानीय लोगों ने संवाददाता को बताया कि हादसे के बाद दुकान के पास अफरातफरी मच गई, हरिजन इलाज के लिए चनपटिया पीएचसी में ले गए, फिर उसके बाद जीएमसीएच बेतिया में ले जाने लगे,लेकिन रास्ते में इसकी मौत हो गई।
स्थानीय ग्रामीण ने संवाददाता को बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह घटना हुई है,उन लोगों ने बताया कि बिजली के जर्जर तार की स्थिति को कई बार विभाग को सूचना दी गई थी,लेकिन विभाग के कान पर जू तक नहीं रेंगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि परिवार को मुवायेजा मिले और दोषियों पर कार्रवाई हो। सूचना पर साठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिसअब यह जांच कर रही है कि तार गिरने की वजह तकनीकी खामी थी,या रखरखाव में लापरवाही थी।