लूट के अंतर्जातीय गिरोह का हुआ पर्दाफाश
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
मोहम्मद मुस्तफा,उम्र 74 वर्ष पिता,मोहम्मद हाकिम,सकिन मनसा टोला,वार्ड नंबर 32, थाना मुफस्सिल नेअपने स्टेट बैंक खाता उज्जैनटोला से 25 हजार राशि निकाल कर घर जा रहे थे,तभी अचानक दवा खरीदने हेतु समाहरणालय चौक स्थित एक दवा दुकान पर रुके,दुकान से उतरते समय एक उजले रंग की बेलेनो कार पर सवार तीन आदमी रुके साथ ही मोहम्मद मुस्तफा को जबरदस्ती से अपने गाड़ी में बैठा कर ले गए मनवापुल तक पहुंचाने के बाद उन लोगों ने मोहम्मद मुस्तफा से ₹25 हजार छीन लिए,और उनको कार से उतार कर फरार हो गए।
घटना के संबंध में मोहम्मद मुस्तफा ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई,इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को नगर थानाअध्यक्ष ने दी,इसके बाद सदर्नएसडीपीओ,विवेक दीप के नेतृत्व में एक टीम गठित कर,कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उजले रंग के बेलोनो कार साहित् दोअपराधी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारअभियुक्त,पंकज राव,उम्र 30वर्ष,पिता,वशिष्ठ राव,साकिन,नटवलिया,थाना कासिया,जिल कुशीनगर,उत्तर प्रदेश।
2.सकलैन मुश्ताक,उम्र42वर्ष
पिता,मुस्तकीम,साकिन अहिरौली राय,थाना कसया, जिला,कुशीनगर,उत्तर प्रदेश।
पकड़े गए दोनों अपराधी उत्तर प्रदेश के विभिन्न थाना क्षेत्र के अपराधी बताए गए हैं,इन अपराधियों का उत्तर प्रदेश के विभिन्न थाना क्षेत्र में विभिन्न कांड में इनका नामअंकित है।इनअपराधियों से बरामदगी में,एक बेलेनो सफेद रंग की कार,नगद12 हजार 5 सौ एंड्राइड मोबाइल 2
छापेमारी दल में, अखिलेश कुमार मिश्रा,तकनीकी शाखा प्रभारी,नगर थाना अध्यक्ष, मनोज कुमारसिंह,विकास कुमार साह,मनीष बंसल, प्रदीप कुमार,सभी नगर थाना रविंद्र कुमार, सोनू कुमार जायसवाल, कमलेश कुमार, ऋषभ कुमार, तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी छापेमारी दल में शामिल थे।