Tranding
Mon, 07 Jul 2025 03:42 PM
शिक्षा / Dec 16, 2023

शासकीय कन्या महाविद्यालय में सत्याग्रह- द मार्च ऑफ फ़ैक्टशाला के अन्तर्गत आयोजित हुई कार्यशाला, छात्रों ने सीखें फ़ेक न्यूज़ से बचाव के टूल्स।

सोशल मीडिया के दौर में हम सबको सूचना साक्षर होना अति आवश्यक : डॉ. संगीता भटनागर प्राचार्य

मीडिया लिटरेसी से छात्राएँ सूचनाओं के प्रति जागरूक होकर अन्य को जागरूक करें : डॉ मनीष जैसल

डॉ. रामजी शरण राय

दतिया, मध्यप्रदेश।

शासकीय कन्या महाविद्यालय व स्वदेश ग्रामोत्थान समिति दतिया के तत्वावधान में फ़ैक्टशाला, डेटा लीड्स तथा गूगल न्यूज़ इनिसिएटिव के सौजन्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सभागार शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यशाला में डॉ. संगीता भटनागर प्राचार्य स्वदेश ग्रामोत्थान समिति के संचालक रामजीशरण राय, सहायक प्राध्यापक डॉ. संगीता जैन, डॉ. मनोहर लाल कुशवाह डॉ. सजन खत्री दतिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

उक्त कार्यशाला सत्याग्रह - डे मार्च ऑफ फ़ैक्टशाला की थीम के अन्तर्गत आयोजित हुई। जिसमें फ़ैक्टशाला के प्रशिक्षक डॉ मनीष जैसल ने सूचना साक्षरता पर शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को सम्बोधित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने सूचना साक्षरता तथा फ़ेक न्यूज़ से बचाव से जुड़े कई टूल्स और टेक्निक बताई।  

फ़ैक्टशाला के ट्रेनर डॉक्टर मनीष जैसल जनसंचार तथा पत्रकारिता विभाग आईटीएम में विभाग प्रमुख हैं तथा फ़ेक न्यूज़ से बचाव से जुड़ी हुई 100 से अधिक कार्यशाला अब तक कर चुके हैं।  

ट्रेनिंग के दौरान डॉ जैसल ने फ़ैक्टशाला के उद्धेश्य को बताते झुए कहा फ़ैक्टशाला के माध्यम से हम देश के अलग अलग हिस्सों के भिन्न ग्रुप को सूचना साक्षरता के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे हैं। जिसमें गूगल न्यूज़ इनिसिएटिव तथा डेटा लीड्स बड़े स्तर पर इस कार्य को पूरा करने में लगा है जिससे एक ऐसा समाज बनाया जा सके जहाँ सूचनाएँ किसी हिंसा का कारण ना बने। उन्होंने बताया कि आजकल सोशल मीडिया और इंटरनेट के युग में सटीक और विश्वसनीय सूचनाओं का अनुमान लगाना कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने समाचार स्रोतों की जाँच, वेबसाइटों की प्रामाणिकता, और तथ्यों की जांच के लिए विभिन्न तरीके और उपायों के बारे में विस्तार से बताया। 

कार्यशाला में प्राचार्य डॉ. संगीता भटनागर ने संबोधित करते हुए बताया कि सोशल मीडिया के दौर में हम सबको सूचना साक्षर होना अति आवश्यक है।

इस दौरान आयोजक दल के रामजीशरण राय, सामाजिक कार्यकर्ता व सहायक प्राध्यापक डॉ. संगीत जैन ने कहा कि आज के दौर में फर्जी व झूँठी खबरों का प्रचलन ज़्यादा है ऐसे में हम इससे कैसे बचें इस पर भी ध्यान देने की ज़रूरत है। छात्र और शिक्षक भी कई बार भ्रामक सूचनाओं के जाल में फँस जाते हैं ऐसे में उन्हें इससे बचाने के लिए जागरूकता कार्यशालाएँ मददगार होती हैं। 

कार्यशाला में जैसल ने इस विशेष व्याख्यान में एक्सेस फैक्ट चेकिंग टूल्स और वेबसाइट्स के बारे में भी चर्चा की, जिनसे लोग समाचार और जानकारी की वैधता का पता लगा सकते हैं। इसके अलावा, उन्होंने युवा पीढ़ी को फेक न्यूज़ और भ्रामक खबरों से सावधान रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सटीक जानकारी की उपलब्धता और सावधानी पूर्वक नजर रखना समृद्धि और सकारात्मक सोच के लिए आवश्यक है। साथ सूचनाओं के प्रकार, जैसे मिसइन्फ़र्मेशन, डिसइन्फ़र्मेशन, प्रपोगेंडा आदि के अलावा डेवलपमेंट ऑफ़ क्रिटिकल थिंकिंग, बायसनेस व फ़ेक न्यूज़ को जाँचने के टूल्स और टेक्निक पर बिस्तार से चर्चा की। 

आयोजन का संचालन अशोककुमार शाक्य समाजसेवी व सुधीर त्रिपाठी ग्रंथपाल ने किया व आभार व्यक्त डॉ. अंजुमन बानो ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ ही बलवीर पाँचाल, पीयूष राय, ब्रजेंद्र कुमार, नमित त्रिपाठी, आयुष राय, मोहनी परिहार, महाविद्यालय स्टाफ के डॉ. कपिल अवस्थी, डॉ गिर्राज वर्मा आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी स्वदेश संस्था के आयुष राय ने दी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
70

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap