वृद्ध महिला की ट्रेन से कटकर हुई मौत
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
चनपटिया साठी रेलखंड पर सुबह 8:00 बजे केआसपास बनकट पुरैना वार्ड संख्या तीन निवासी,स्वर्गीय जोखू मियां की पत्नी,मेहरून नेशा,उम्र 70 वर्ष की ट्रेन से कटकर मौत हो गई,वह रेलवे लाइन पार कर रही थी,इसी दौरान कटरा कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन आ गई, वह सर्दी,खांसी, बुखार से पीड़ित थी,अकेले चनपटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करने के लिए घर से निकली थी, रेलखंड पर पिलर संख्या 227/28 के समीप वह रेलवे लाइन पार कर रही थी,तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रेन के चपेट में आ गई जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।मृतिका के पोता हैदरअली ने संवाददाता को बताया कि महिला को कान से कम सुनाई देता था,संभवत ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं देने के कारण वह ट्रेन से कट गई। परिजन शव को लेकर घर चले गए। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है, जीआर पी,सब इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह ने संवाददाता को बताया कि जीआरपी की टीम जब रेलवे ट्रैक पर पहुंची तो ट्रैक से शव गायब था,ऐसा प्रतीत होता है कि परिजन शव को लेकर घर चले गए।