अपर थानाअध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मी हुए निलंबित
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
लूट के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त के रामनगर थाना से फरार होने के मामले मेंअपर थानाअध्यक्ष सहित दो पुलिस पदाधिकारी व एक सिपाही को एसपी ने निलंबित कर दिया है। बगहा पुलिस जिला के एसपी,सुशांत कुमार सरोज ने संवाददाता को बताया कि रामनगर पुलिस ने लूट के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया था,अभियुक्त पुलिस के हिरासत में फरार हो गया,ऐसे में मामले की जांच कराई गई,जिसमें रामनगर थानाअपरथानाअध्यक्ष,सतीश कुमार, जमादार,गौतम कुमार, दरोगा शैलेंद्र कुमार एवं एक पुलिस जवान को दोषी पाया गया।मामले मेंअपर थाना अध्यक्ष,सहित तीन पुलिस पदाधिकारी को निलंबित कर दिया गया,उन्हें पुलिस केंद्र में रिपोर्ट करने काआदेश दिया गया है।दोषी पाए गए पुलिस कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी,इसके लिए स्पष्टीकरण की भी मांग की गई है,एस पी ने संवाददाता को बताया कि पुलिस पदाधिकारी का जवाबअगर संतोषजनक नहीं मिला तो उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।मामला के संबंध में संवाददाता को पता चला है कि रामनगर पुलिस ने लूट कांड में एकअभियुक्त को गिरफ्तार किया था,अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया,इसके बाद एस पी के निर्देश पर मामले की जांच कराई गई,जिसमें पुलिस पदाधिकारी को दोषी पाया गया,इसके बाद एसपी ने निलंबित की कार्रवाई कर दी है।