जिलाधिकारी ने किया लेहड़ा देवी में पर्यटन परियोजनाओं का निरीक्षण
महराजगंज, उत्तर प्रदेश
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने लेहड़ा देवी मंदिर में पर्यटन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अतिथि गृह, पर्यटक सुविधा केन्द्र, घाट आदि के निर्माण कार्य को देखा। उन्होंने कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल को कार्य की गति को तेज करने और अगस्त तक निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। कहा कि निर्माण की गुणवत्ता निर्धारित मानकों के अनुसार होनी चाहिए और मानक से किसी प्रकार का विचलन अस्वीकार्य है।
जिलाधिकारी ने जलाशय में प्रवाहित होने वाले पूजन सामग्री के निस्तारण हेतु आवश्यक प्रबन्ध करने का भी निर्देश दिया। साथ ही मंदिर परिसर में कंपोस्ट की व्यवस्था करने और नियमित साफ–सफाई हेतु भी निर्देशित किया।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने माता लेहड़ा देवी का पूजन अर्चन किया और सबकी उन्नति की कामना की।
इस दौरान एसडीएम फरेंदा प्रतीक्षा त्रिपाठी, परियोजना प्रबन्धक यूपीपीसीएल चौथीराम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।