Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:16 PM

डीआईजी ने किया पुलिस लाइन का सघन निरीक्षण

डीआईजी रोहन पी. कनय ने महराजगंज पुलिस लाइन में सलामी ली और प्रशिक्षण व्यवस्था का निरीक्षण किया

जेटीसी/आरटीसी-2025 के लिए 641 प्रशिक्षुओं की आवासीय व्यवस्था सुनिश्चित की गई है

प्रशिक्षण के लिए बैरकों और भवनों को क्लासरूम में तब्दील कर सुविधाओं का विस्तार किया गया है

महराजगंज, उत्तर प्रदेश

डीआईजी पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय गोरखपुर रोहन पी. कनय ने पुलिस लाइन महराजगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेटीसी/आरटीसी-2025 के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लिया और पुलिस लाइन परिसर में सलामी ली। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना भी उपस्थित रहे।

डीआईजी कनय ने प्रशिक्षण व्यवस्था से जुड़े विभिन्न स्थलों का गहन निरीक्षण किया, जिसमें षष्टभुज भवन, लाइब्रेरी, बैरक, मेस, शौचालय, स्नानागार, जिम्नेजियम और क्लासरूम शामिल रहे। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और आवश्यक निर्देश भी दिए।

जेटीसी/आरटीसी-2025 के लिए जनपद में कुल 641 प्रशिक्षुओं के रहने की व्यवस्था की गई है। आरटीसी बैरक संख्या-1 और 3 में क्रमश: 128 और 150 प्रशिक्षु रखे जाएंगे, वहीं एमटी बैरक में 26 प्रशिक्षुओं के लिए स्थान निर्धारित है। सर्वोदय विद्यालय परिसर में भी 241 प्रशिक्षुओं को ठहराया जाएगा।

क्लासरूम के लिए भी समुचित प्रबंध किए गए हैं। षष्टभुज भवन, मनोरंजन हाल और एमटी बैरक को शिक्षण कक्षों में बदला गया है। इसके अलावा दो नए क्लासरूम का निर्माण भी जारी है, ताकि प्रशिक्षण के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने साफ-सफाई, विद्युत, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति को देखा और अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के लिए सभी जरूरी संसाधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Karunakar Ram Tripathi
16

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap