Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:04 AM

विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम हुआ आयोजित

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

विश्व पर्यावरण दिवस पर विगत वर्षों के योग भारती के तत्वाधान में पर्यावरण दिवस काआयोजन किया गयाl पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में योग भारतीअंतरराष्ट्रीय ट्रस्ट के योग साधकों ने योग अभ्यास किया,साथ ही पर्यावरण से कैसे स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थआत्मा का विकास हो सकता है,इस पर गोष्ठी में चर्चा करते हुए योग भारती के प्रबंध न्यासी,विजय कश्यप ने संवाददाता को बताया कि बताया कि पेड़ नष्ट हो रहे हैं, जिससे हमें सांस लेने में कष्ट हो रही है,साथ ही कई तरह के हानिकारक बीमारियों से झूझना पड़ रहा है l जल जीवन हरियाली को देखते हुए देश में खुशहाली लाने के लिए पौधे लगाना उचित होगा।इसी क्रम में जगदेव प्रसाद, योगाचार्य ने प्रकृति को सुरक्षित एवं समृद्ध बनाना देश को समृद्ध बनाना जैसा है इसके पुण्य की ओर सबका ध्यान आकर्षित किया,एक पौधा हम स्वयं लगाये और और अपने साथियों से भी पौधा लगाने की ओर आकर्षित करें। पौधे 24 घंटे कार्बन डाइऑक्साइड से भरे वातावरण में ऑक्सीजन देने वाले पौधों को लगाने पर बोल दिया ताकि भारी मात्रा में ऑक्सीजन मिल सके।बोधि वृक्ष पीपल की महता की चर्चा की जिसके नीचे बैठकर तथागत युग पुरुष भगवान बुद्ध ने ज्ञान की प्राप्ति की। साथ ही संस्था द्वारा यह भी बताया गया कि आगामी 22 जून को बड़े रमण के मैदान ऑडिटोरियम में 22 जून को पर्यावरण महाकुंभ मनाया जाएगा,जिसमें तमाम शहर वासियों से अपील की गई है कि कार्यक्रम में सम्मिलित हो धरती को बचाने मेंअपना पूर्ण सहयोग करें |

कार्यक्रम होती सुबह 7:00 बजे ही योग साधको एवं सम्मानित लोगों ने संयुक्त रूप से भाग लेते हुएआश्रम मंदिर परिसर में तुलसी का पौधा लगाया,अर्जुन की वृक्ष जो हृदय रोग के लिएअत्यंत गुणकारी है का वितरण किया गया,इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने संकल्प लिया कि एक पौधा हम जरूर ही लगाएंगे,औरों को भी लगने के लिए प्रेरित करें।आगामी 22 जून को बापू सभागार में विश्व पर्यावरण दिवस क़े उपलक्ष में एक समारोह काआयोजन किया जा रहा है |प्लास्टिक मुक्त समाज का निर्माण करना है,ऐसा संकल्प लेते हुए हर घर में एक जूट का थैला देना है,इस तरह का संकल्प लिया गया।

Karunakar Ram Tripathi
17

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap