बेतिया रेलवे स्टेशन पर हुई जमकर तोड़फोड़ 60 हजार का हुआ नुकसान, केस दर्ज।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
बेतिया रेलवे स्टेशन पर रात्रि 4:00 बजे उपद्रीयों ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया, तोड़फोड़ की,जिससे स्टेशन परिसर पर यात्रियों के बीच आफरा तफरी मच गई। हंगामा कर रहे लोगों ने स्टेशन परिसर पर लगे सीसीटीवी कैमरे,एटीवीएम,बुकिंग काउंटर तथा कंप्यूटर कक्ष में जबरदस्त तोड़फोड़ की। नरकटियागंज पुलिस टीम ने बेतिया रेलवे परिसर को घेर लिया,तोड़फोड़ करने वाले चार युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। संवाददाता को घटना के बारे में पता चला है कि बेतिया रेलवे स्टेशन पर दरभंगा से अमृतसर जाने वाली15211 अप जननायक एक्सप्रेस ट्रेन के पहुंचने का समय था,इस दौरान स्टेशन पर बगियां को अधिक भीड़ थी,भीड़ के दौरान हीअचानक,4- 5 युवक स्टेशन के एटीवींएम मशीन, बुकिंग काउंटर, कंप्यूटर कक्ष,सीसीटीवी कैमरे को ताबड़तोड़ तोड़फोड़ करने लगे पता चला है कि अंजाम देने के बाद सभी वहां से फरार हो गए,दो युवकों का तस्वीर सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुकी थी। पुलिस में फुटेज भी वायरल कर दिया है। आरपीएफ के पोस्ट कमांडर, चंदन कुमार ने संवाददाता को बताया कि बेवजह स्टेशन पर पहुंचकर युवकों ने तोड़फोड़ की,जिससे रेलवे का हजारों की क्षति होने का अनुमान है।