अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर चार दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का हुआ समापन।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस केअवसर पर, जिला के योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन पतंजलि योग समिति नगर निगम बेतिया द्वारा महाराजा स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय निशुल्क योग शिविर के समापन समारोह योगाभ्यास के साथ कार्यक्रम भी सम्पन्न कराया।मुख्यअतिथि, सांसद डॉ.संजय जयसवाल ने जिले के सात नेशनल योगासन प्लेयर्स रितेश कुमार,अनाया कुमारी,ओजस्वी राज,वैभवी गुप्ता,अनन्या गुप्ता, अभिषेक कुमार व गुलशन कुमार को विशिष्ट योगासन खिलाड़ी सम्मान प्रदान करते हुए कहा कि आज मेडिकल साइंस मे स्वस्थ शरीर का पैमाना लचीला शरीर है। योगाभ्यास के सरल प्रयास से आप लचीलापन के साथ अपनी समस्त इन्द्रियों पर नियंत्रण और स्वस्थ शरीर पा सकते हैं।आगत अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ.जगमोहन कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारिणी सदस्य,सच्चिदानंद ठाकुर ने किया। मुख्य प्रशिक्षक, नेशनल जज सह एसोसिएशन के सचिव,पवन कुमार ने इस चार दिवसीय शिविर में आयुष मंत्रालय के योगा प्रोटोकॉल को सरलतापूर्वक सम्पन्न कराया।मौके पर विशिष्ट अतिथि,आईएमए के मीडिया प्रभारी, डॉ.उमेश कुमार,प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रतिनिधिगण,एसोसिएशन की उपाध्यक्ष,इंदु कुमारी,कोषाध्यक्ष, राजकिशोर कुमार,संयुक्त सचिव, पाण्डेयधर्मेन्द्र शर्मा,कार्यकारिणी सदस्य,आलोका प्रसाद,कुंदन कु. शांडिल्य व अर्पित केशान,रुबी कुमारी,मुकेश कुमार,शिविर की सहयोगी संस्था,रेड क्रॉस सोसायटी, लक्ष्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस,मारवाड़ी युवा मंच,अ.भा.मारवाड़ी महिला सम्मेलन,रोटरी क्लब बेतिया, रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर, आलोक भारती शिक्षण संस्थान के प्रतिनिधि,मदन बनिक,राधाकांत देवनाथ,एमानुएल शर्मा,प्रतीक एडविन,सीमा माधोगढ़िया,नीलम केशान,पूनम झुनझुनवाला,सोनू अग्रवाल,योग प्रेमी व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।