Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:47 AM
शिक्षा / Apr 13, 2025

शिक्षा से ही राष्ट्र व समाज का होता है विकास- ब्लॉक प्रमुख

चौक बाजार,महराजगंज,उत्तर प्रदेश

टीकर स्थित जीपीटी पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं अभिभावक,मित्रगण सम्मेलन में देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ ।कार्यक्रम में अभिभावक एवं क्षेत्रीय लोग सम्मिलित होकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का देर रात तक आनंद उठाए।

इस महोत्सव की शुरुआत माता सरस्वती की वंदना से हुआ । कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख मिठौरा ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे राष्ट्र व समाज की धरोहर हैं जिनको भली भांति बेहतर शिक्षा व संस्कार की आवश्यकता है ।इनको शिक्षित करने से आधुनिक भारत का सपना साकार होगा ।

इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि रामहर्ष इंटर कालेज निचलौल के प्रधानाचार्य विश्वम्भर पाण्डेय ने कहा कि बच्चे आने वाले कल हैं इनकी सुरक्षा एवं इनमें हमारी सभ्यताओं के आगे बढ़ाने हेतु इनमें संस्कार लाना आवश्यक है ।इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा नवोदय विद्यालय, अटल आवासीय तथा एनसीसी विद्यालय में चयनित छात्रों को मेडल देकर सम्मानित भी किया गया ।इस अवसर पर प्रधान संघ जिलाध्यक्ष अनिल जोशी, समाजसेवी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, प्रबंधक महिम्न त्रिपाठी, बरकल्लाह अली,अमरेंद्र त्रिपाठी, शशिकांत त्रिपाठी, सोनू मद्धेशिया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

Karunakar Ram Tripathi
37

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap