अंबेडकर जयंती के पूर्व समर्थकों ने निकाली मोटरसाइकिल रैली
मोहनपुर प्रखंड के बुमुआर में होगी भव्य जयंती समारोह का आयोजन
रिपोट:विनोद विरोधी
गया।संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के एक दिन पूर्व मानववादी संगठन अर्जक संघ,बामसेफ एवं मूलनिवासी संघ के समर्थकों ने जिले के मोहनपुर प्रखंड के बुमुआर गांव स्थित खेल परिसर से एक बाइक रैली निकाली। जो बाराचट्टी व मोहनपुर प्रखंड के दर्जनों गांव का भ्रमण किया ।अर्जक संघ के जिला समिति सदस्य संजय मंडल एवं स्थानीय नेता शंभू प्रसाद ने बताया कि 14 अप्रैल 2025 को बुमुआर स्थित खेल परिसर में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती समारोह भव्य तरीके से मनाई जाएगी।इस समारोह का उद्घाटन मूल निवासी संघ के प्रदेश संगठन मंत्री आदित्य प्रधान करेगें तथा मुख्य अतिथि के रूप में मानववादी चिंतक वीरेंद्र कुमार अर्जक होंगें। वहीं संगठन के जिले व प्रदेश स्तर के कई पदाधिकारी भी शामिल होंगे।नेताओं ने बताया कि इस अवसर पर रात्रि में प्रसिद्ध जादूगर बबन मेहता का जादू का प्रदर्शन होगा तथा पाखंड का भंडाफोड़ किया जाएग। आज के बाइक रैली में समर्थकों ने बाराचट्टी के पदुमचक, बाराडीह के अलावे मोहनपुर प्रखंड के डंगरा, सिरियावां, करजरा, बनकट,मझियावां,जोगर,लालगंज होते हुए अमसोत के रास्ते शर्मा बाजार एवं बाजू के रास्ते बुमुआर खेल परिसर लौट गया । समर्थकों के जय भीम का गगनभेदी नारों से गुंजायमान रहे।बाइक रैली का नेतृत्व अर्जक संघ के अन्य लोगों में चंद्रदेव प्रसाद,तेतर महतो ,अक्षय मंडल, लालमुनी दास, अजय कुमार, शिक्षक सुरेश कुमार दास, प्रसिद्ध सिंह, नन्हक चौधरी आदि शामिल थे।